दादी ने पति के कातिल पोते को कराया अरेस्ट
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का कंकाल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
बाराबंकी। कलियुगी पोते ने जमीन की खातिर अपने ही हाथों से अपने दादा की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, किसी को भी मामले की भनक न लगे, इसलिए दादा के शव को संदूक में रखकर तालाब के किनारे दबा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का कंकाल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र गांव गंजरिया निवासी 58 वर्षीय राधेश्याम विगत 6 जुलाई को लापता हो गया था। इस मामले में राधेश्याम के पोते सहदेव उर्फ लल्लू ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तब से ही राधेश्याम की तलाश में थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। घटना के तकरीबन छह माह बाद सहदेव अपनी पत्नी से राधेश्याम की मौत का जिक्र अचानक कर बैठा। उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसने अपने दादा की हत्या कर शव को संदूक में रखकर तालाब के किनारे दबा दिया है। यह सब बातें राधेश्याम की पत्नी ने सुन ली। मृतक की पत्नी यह सब सुनकर तुरंत अपने बड़े दामाद के साथ जैदपुर थाने पहुंची और सारी बात बताई। इसके आधार पर पुलिस ने सहदेव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उसने बताया कि जायदाद के लाचल में उसने ही अपने दादा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तालाब के किनारे दबे संदूक से राधेश्याम का कंकाल भी बरामद कर लिया। कंकाल मृतक राधेश्याम का है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जैद्पुर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय ने बताया कि 6 जुलाई को सहदेव ने राधेश्याम की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसकी भनक किसी को न लगे, इसलिए शव को घर के पास स्थित तालाब के किनारे दबा दिया था। सहदेव को लगता था कि उसका दादा जमीन को बेचकर उसमें से बेटियों को भी हिस्सा देंगे, जिसके लिए वह किसी भी तरह से तैयार नहीं था। इसलिए रिश्तों को तार-तार कर कलियुगी पोते ने अपने ही दादा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।