गवर्नर ने किया "बाय- बाय कोरोना" BOOK का लोकार्पण
पुस्तक 'बाय-बाय कोरोना' में कोरोना वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी साइंस कार्टून्स (साइंटून्स) के माध्यम से प्रस्तुत की गई है।
आनंदीबेन ने किया 'बाय-बाय कोरोना' पुस्तक का लोकार्पण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरूवार को कोरोना वायरस पर केन्द्रित एवं साइंटून्स पर आधारित पुस्तक 'बाय-बाय कोरोना' का लोकार्पण किया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्यपाल ने आज राजभवन परिसर में डाॅ0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा कोरोना वायरस पर केन्द्रित एवं साइंटून्स पर आधारित पुस्तक 'बाय-बाय कोरोना' का लोकार्पण किया।
उन्होंने बताया कि पुस्तक 'बाय-बाय कोरोना' में कोरोना वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी साइंस कार्टून्स (साइंटून्स) के माध्यम से प्रस्तुत की गई है। पुस्तक में कार्टून के माध्यम से महामारी से लेकर वैश्विक महामारी कोविड-19 और उससे जुड़े लक्षणों, बीमारी की रोकथाम और सावधानियों का रोचक चित्रण किया गया है।
विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग की स्वायत्त संस्था विज्ञान प्रसार के निदेशक डाॅ0 नकुल पाराशर और प्रकाशन विभाग के प्रमुख श्री निमिष कपूर 'बाय-बाय कोरोना' पुस्तक के क्रमशः प्रमुख सम्पादक और संपादक हैं।
वार्ता