सरकार का किसानों से समझौता, मृतको को 45 लाख, एक नौकरी

8 दिन के भीतर घटना की न्यायिक जांच कराते हुए आरोपियों को अरेस्ट करने का वादा भी सरकार की ओर से किया गया है;

Update: 2021-10-04 07:58 GMT

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में सरकार और किसानों के बीच हुए समझौते के तहत सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 4500000 रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। 8 दिन के भीतर घटना की न्यायिक जांच कराते हुए आरोपियों को अरेस्ट करने का वादा भी सरकार की ओर से किया गया है। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज करेंगे। हिंसा में घायल हुए लोगों को भी 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

लखीमपुर में रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या फिलहाल 9 हो गई है। सरकार और किसानों के बीच इस मामले को लेकर समझौता हो गया है। सरकार ने मृतकों के परिवार को 4500000 रूपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। सरकार की घोषणा के मुताबिक मरने वाले किसानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। घटना की न्यायिक जांच और 8 दिन के भीतर आरोपियों को अरेस्ट करने का वादा भी सरकार ने किसान नेताओं से किया है। इस मामले की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा की जाएगी। लखीमपुर हिंसा में घायल हुए लोगों को भी सरकार की ओर से 10-10 लाख रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।



Tags:    

Similar News