सरकार ने जारी किया फरमान- अब जन्माष्टमी का इस दिन रहेगा अवकाश

जारी किए गए नए आदेशों के अंतर्गत जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश अब 18 अगस्त की बजाय 19 अगस्त को डिक्लेअर किया गया है।

Update: 2022-08-17 10:38 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए नए आदेशों के अंतर्गत जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश अब 18 अगस्त की बजाय 19 अगस्त को डिक्लेअर किया गया है। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर बने संशय के चलते लोगों के बीच पर्व 18 अगस्त अथवा 19 को मनाए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए नए आदेशों के अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश अब 18 अगस्त की बजाय 19 अगस्त को किया जाना घोषित किया गया है। इससे पहले जन्माष्टमी का त्योहार 18 अथवा 19 को मनाए जाने को लेकर लोगों के बीच बड़ा कंफ्यूजन बना हुआ था। अब सरकार की ओर से जन्माष्टमी के अवकाश को लेकर साफ की गई स्थिति के बाद यदि लोगों को बैंक से संबंधित कोई कामकाज निपटाना है तो उसे बुधवार को ही आवश्यक रूप से निपटा लिया जाए क्योंकि बृहस्पतिवार से रविवार यानी 18 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के सभी बैंक बंद रहेंगे।

ऐसे हालातों में अब आवश्यक हो चला है कि जिन लोगों का बैंक संबंधी कामकाज अभी तक रुका पड़ा है वह अपने कामकाज को आज ही निपटा लें।

Tags:    

Similar News