7 दिन से फरार कन्नौज रेप कांड की पीड़िता की भगोडी बुआ अरेस्ट- कई अहम..
पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा अंजाम दिए गए रेप के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद फरार हुई बुआ को अरेस्ट कर लिया है।
कन्नौज। पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा कॉलेज के भीतर अंजाम दिए गए रेप के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद फरार हुई पीड़िता की बुआ को पुलिस द्वारा दौड़ धूप करते हुए अरेस्ट कर लिया गया है। जिसके कब्जे से पुलिस को कई अहम सबूत बरामद हुए हैं। अरेस्ट की गई बुआ को आज अदालत में पेश किया जा रहा है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह की नाबालिग लड़की से रेप के मामले में की गई गिरफ्तारी के बाद से तकरीबन सात दिन पहले फरार हुई पीड़िता की बुआ को पुलिस द्वारा मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया है कि फरार हुई बुआ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम में लगी हुई थी और दिल्ली में भी उसकी खोजबीन की जा रही थी।
मंगलवार की देर शाम सूचना मिली कि भगोडी बुआ आज कन्नौज आई है, कन्नौज पुलिस ने तुरंत तिर्वा क्षेत्र में दबिश देते हुए बुआ को अरेस्ट कर लिया है। अरेस्ट की गई बुआ ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया है कि वह पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह को पिछले तकरीबन 5-6 साल से जानती है और नवाब सिंह के साथ उसके अवैध संबंध भी रहे हैं। बुआ ने उजागर किया है कि नवाब सिंह ने 11 अगस्त को फोन करके उसे बुलाया था, उस समय बुआ ने नवाब सिंह से कहा कि मैं इस वक्त लखनऊ में हूं और मेरे साथ मेरी भतीजी भी है। इसके बाद नवाब सिंह ने बुआ और उसकी भतीजी को जब बुलाया तो बुआ अपनी भतीजी को साथ लेकर नवाब सिंह के कॉलेज में पहुंची। जहां पर रेप की घटना को नवाब सिंह ने अंजाम दे दिया। घटना के बाद रेप का शिकार बनी लड़की ने पुलिस को फोन कर दिया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अरेस्ट की गई बुआ ने बताया है कि रेप के मामले में गिरफ्तार किए गए नवाब सिंह के भाई ने बयान बदलने के लिए उसे लालच दिया था और कुछ लोगों का नाम लेने के लिए कहा था, ताकि इस मामले को एक साजिश करार दिया जा सके।