स्नान करने गये चार युवक नदी में डूबे

नदी में स्नान करने गये चार युवक नदी में डूब गये। इस हादसे में एक युवक को बचा लिया गया है;

Update: 2021-10-12 06:47 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में मंगलवार को सरयू नदी में स्नान करने गये चार युवक नदी में डूब गये। इस हादसे में एक युवक को बचा लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पैना केवटली गांव निवासी अजय कुमार(21),विकास(20),अविनाश(19) और अभिषेक(17) आज सुबह सरयू नदी में स्नान करने के लिये गये थे। स्नान के दौरान चारों युवक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। इस हादसे में भी अजय,विकास और अविनाश पानी में डूब गये हैं तथा अभिषेक को बचा लिया है और उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों डूबे युवकों की तलाश की जा रही है और इसके लिये एनडीआरएफ की टीम लगी है।


वार्ता

Tags:    

Similar News