कार बोलेरो भिडंत में चार युवकों की मौत-मचा कोहराम-कार के परखच्चे

हादसे में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार युवकों की एक साथ मौत होने से उनके घर में बुरी तरह से कोहराम मच गया।;

Update: 2021-07-17 12:24 GMT

फिरोजाबाद। कार और तेज रफ्तार बोलेरो के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में राजस्थान से केला देवी के दर्शन करके आ रहे हैं चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कार और बोलेरो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के हिस्सों को काटकर युवकों के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। हादसे में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार युवकों की एक साथ मौत होने से उनके घर में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

शनिवार की सवेरे धौलपुर जनपद में करौली-धौलपुर हाईवे पर सरमथुरा उपखंड क्षेत्र के बरौली गांव के पास तेज रफ्तार कार और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया है कि फिरोजाबाद के रामनगर निवासी पांच दोस्त राजस्थान के प्रसिद्ध लोकतीर्थ केला देवी माता के दर्शन करने के लिए गए थे। शनिवार की सवेरे दर्शन करने के बाद चारों दोस्त अपनी वैगनआर कार में सवार होकर वापस अपने घर फिरोजाबाद लौट रहे थे। रास्ते में करौली-धौलपुर स्टेट हाईवे पर सरमथुरा थाना इलाके में बरौली गांव के पास सवेरे लगभग 10ः30 बजे सामने से आ रही बोलेरो जीप ने युवकों की कार में सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में युवकों की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके भीतर बैठे 30 वर्षीय सुस्ती उर्फ देवेंद्र, 33 वर्षीय प्रमोद, 30 वर्षीय अरविंद और 30 वर्षीय रितेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार को कटवाकर किसी तरह से भीतर पड़े युवकों के शव बाहर निकलवाए। कार के भीतर से एक अन्य युवक प्रवीण घायल अवस्था में मिला। जिसे एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने चारों युवकों के शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए हैं। इस सडक हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार सरमथुरा निवासी बृजेश शर्मा भी घायल हुआ है। उसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Tags:    

Similar News