जमीन विवाद में चार की हत्या-इंस्पेक्टर समेत तीन सस्पेंड
हमले की इस वारदात में घायल हुए 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है
अमेठी। खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने के विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद दबंगों ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर समूचे परिवार के ऊपर लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले की इस वारदात में घायल हुए 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हत्या की सूचना पर दौड़े पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आईजी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर अमेठी कोतवाल समेत दारोगा एवं सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कुंभराज के रहने वाले पूर्व प्रधान संकटा प्रसाद के मकान के बराबर में खाली जमीन पड़ी हुई है। आरोप है कि मंगलवार की देर रात खाली पड़ी इस जमीन के ऊपर गांव के ही राम दुलारे, बृजेश और अखिलेश आदि कब्जा कर रहे थे। पूर्व प्रधान ने जब इस अवैध कब्जे का विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों और हथियारों के साथ पूर्व प्रधान के घर पर हमला बोल दिया। घर में घुसे दबंगों ने समूचे परिवार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने के साथ-साथ उनके ऊपर धारदार हथियारों से भी हमला किया, जिससे गांव में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 65 वर्षीय संकटा प्रसाद, 45 वर्षीय हनुमान यादव, 42 वर्षीय अमरेश यादव एवं 64 वर्षीय पार्वती यादव की मौत हो गई। इसके अलावा आधा दर्जन घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
4 लोगों की हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज अयोध्या कविंद्र प्रताप सिंह रात में ही अमेठी पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी एवं प्रभारी एसपी के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। आईजी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि मृतक पक्ष और मारने वाला पटटीदार है और एक ही जाति के लोग हैं। उन्होंने कहा है कि जल्दी हत्यारों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
आईजी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर अमेठी कोतवाली के इंचार्ज विनोद कुमार सिंह, दारोगा संजय सिंह और सिपाही स्वतंत्र उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।