फर्जीवाड़ा-ठगी कर रहे सेना के दो अधिकारी गिरफ्तार-तीसरा फरार
सेना का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो जालसाज पुलिस की साइबर क्राइम टीम के हत्थे चढ़ गए।
लखनऊ। पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने अपना जाल फैलाते हुए हरियाणा के नूह मेवात इलाके के रहने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो सेना का अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी कर चुके थे। इस दौरान जालसाजों का तीसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया। जिसे दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।
बृहस्पतिवार को सेना का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो जालसाज पुलिस की साइबर क्राइम टीम के हत्थे चढ़ गए। नोएडा में दबिश देते हुए साइबर क्राइम टीम ने हरियाणा के न्यू मेवात इलाके के रहने वाले शमशेर व शफी मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जालसाज स्वयं को सेना का अधिकारी बताते हुए विभिन्न कीमती सामान और फ्लैट सस्ते दामों में बेचने का लालच देते हुए लोगों के साथ सहज में ही ठगी कर लेते थे। सस्ते में महंगा सामान मिलने के लालच में नागरिक भी सेना के अधिकारी बने इन ठगों के हाथों में एडवांस नगदी थमा देते थे। ठगी करने में माहिर हो चुके पकड़े गए दोनों जालसाज लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर भी लोगों के साथ ब्लैकमेल करते थे। राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला शाहरुख पकड़े गए लोगों के गैंग का मास्टरमाइंड है, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। पकड़े गए दोनों जालसाजों के पास से साइबर क्राइम टीम को विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड तथा 6 पीएसओं मशीन बरामद की गई है। इसके अलावा आरोपियों के बैंक खातों में जमा 235000 रूपये की रकम को साइबर क्राइम टीम द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। साइबर क्राइम टीम की इस बड़ी उपलब्धि से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है।