जमीन को लेकर वन विभाग व होटल कारोबारी आमने सामने- लिया कब्जा
घंटों की जद्दोजहद के बावजूद वन विभाग ने बेशकीमती अपनी जमीन को कब्जे में ले लिया है।;
मेरठ। महानगर के क्रोम होटल के पास खाली पड़ी जमीन पर कब्जा लेने को वन विभाग एवं होटल कारोबारी आमने-सामने आ गए। घंटों की जद्दोजहद के बावजूद वन विभाग ने बेशकीमती अपनी जमीन को कब्जे में ले लिया है।
रविवार को वन विभाग की टीम दिल्ली रोड स्थित क्रोम होटल के पास खाली पड़ी अपनी जमीन के ऊपर जब अपना कब्जा लेने के लिए पहुंची तो होटल कारोबारी टीम के सामने आ गया। घंटों तक होती रही जद्दोजहद के बावजूद वन विभाग की टीम ने दो जेसीबी मशीनों के साथ जमीन पर पड़े करोड़ों रुपए मूल्य के स्क्रैप एवं होटल के बेशकीमती सामान को क्रोम होटल के पीछे डलवा दिया और अपनी जमीन पर कब्जा कर लिया।
होटल मालिक का कहना है कि कागजों में जमीन का यह आधार है। पैमाइश के बाद जितनी जमीन मेरी है, उतनी छोड़ दी जाए। इस पर वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोई पैमाइश नहीं होगी।
इसी जददोजहद के बीच आसपास के कारोबारी भी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारियों ने होटल कारोबारी की ओर से दिखाए गए न्यायालय के स्टे को देखने से मना कर दिया।
पूरे मामले को लेकर अब व्यापारियों ने जिलाधिकारी एवं कमिश्नर से मिलकर शिकायत करने की बात कही है।