Lockdown 4.0 के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करें : कपिल देव अग्रवाल
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभागीय कार्यों का किया निष्पादन ।;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने अपने विधानसभा कार्यालय में सरकारी कार्यो का निष्पादन कर, कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो निर्णय लिए जा रहे है, उसका हर किसी को पालन की अपील की ।
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो निर्णय लिए जा रहे है, उसका हर किसी को पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महामारी को रोकने के लिये हर किसी को अपनी जिम्मेदारी निभानी है, बिना वजह के घर से बाहर नही निकलना है और सार्वजनिक स्थलों पर अपने मुँह को मास्क या कपड़े से कवर किये रखना है।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने अपने विधानसभा कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्यो का निष्पादन किया। उन्होंने अपने स्टाफ को भी लॉक डाउन-4 के लिये जारी किए गए निर्देशों का पालन करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से अपने मुंह को मास्क या कपड़े से ढके रखे तथा अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करते रहें।