पहले बंधवाई राखी फिर मंत्री कपिलदेव ने वितरित किये तिरंगा झंडे

राखी बंधवाई और घर-घर तिरंगा लगाने के लिए तिरंगे वितरित कर जनमानस से आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागी बनने का आह्वान किया

Update: 2022-08-13 13:53 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने अम्बेडकर भवन जसवंतपुरी में पहुंचकर राखी बंधवाई और घर-घर तिरंगा लगाने के लिए तिरंगे वितरित कर जनमानस से आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागी बनने का आह्वान किया।

कल (12 अगस्त) नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतपुरी की दलित बस्ती में अम्बेडकर भवन में पहुंचकर मौहल्ले की सभी बहनों, बेटियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और उनसे रक्षासूत्र बंधवाये।

कपिल देव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देशभर में व मुख्यमंत्री योगी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और हर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी को अपने-अपने घरों पर 13, 14 व 15 अगस्त को तिरंगा लगाना है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी बहनों को तिरंगे वितरित कर अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील करते हुए कहा कि हमें गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने वाले शहीदों, क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों को भी स्मरण रखना है और उन्हें नमन करना है। मंत्री कपिल देव ने कहा कि देश के लाखों वीर जवानों ने भारतमाता को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, नंदकिशोर, डॉ0 देशबंधु तोमर, सुरेश शर्मा, डॉ0 संदीप, सत्यपाल ठेकेदार, दिनेश धनगर, कृष्णपाल, आंगनबाडी सलोचना, पूजा, बबली, सुनीता, पिंकी आदि सैकडों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News