विंध्याचल मंदिर में लगी आग-लोगों को मंदिर से निकाला बाहर
विंध्याचल मंदिर परिसर में स्थित महाकाली मंदिर में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से दोपहर के समय आग लग गई
मिर्जापुर। विंध्याचल मंदिर परिसर में स्थित महाकाली मंदिर में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से दोपहर के समय आग लग गई। नवरात्र के मौके पर लगे मेले में मौजूद फायर ब्रिगेड के जवानों ने पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। इस दौरान मंदिर में फंसे लोगों को काफी देर की मशक्कत के बाद सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।
सोमवार को शारदीय नवरात्र के छठे दिन विंध्याचल धाम में भक्तों की भीड़ मां भगवती के दर्शन के लिए कतारों में लगी हुई थी। इसी बीच दोपहर के समय माता विंध्यवासिनी के आंगन के दक्षिण दिशा में स्थित महाकाली मंदिर में लगे एसी के तारों में हुए स्पार्किंग के चलते आग लग गई। जिससे मां के गर्भ गृह में चारों तरफ धुआं भर गया। मंदिर में आग भड़कने की वजह से एहतियात के तौर पर तुरंत ही आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया। मेले में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सतर्कता बरतते हुए मंदिर में दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं को फुर्ती दिखाते हुए बाहर निकाल लिया। इसी बीच फायर ब्रिगेड के जवान आग लगने की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में पहुंच गए और पानी बरसाते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया। आग लगने की इस वारदात में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है कि नवरात्र के चलते विंध्याचल धाम में इस समय मां भगवती के मंदिर में मेला लगा हुआ है, जिसमें रोजाना हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचकर मां भगवती का पूजन दर्शन कर धर्म लाभ उठा रहे हैं। मंदिर परिसर में माता महाकाली के मंदिर में शॉर्ट सक्रिट की वजह से लगी आग के चलते काफी समय तक पूजा अर्चना और माता के दर्शनोेेेेेेेें में व्यवधान पडा रहा।