चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग- एक की मौत

तेज हवा के चलते अगल-बगल के घरों में फैली आग से गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक बालक की मृत्यु हो गयी;

Update: 2022-04-23 13:21 GMT

मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। तेज हवा के चलते अगल-बगल के घरों में फैली आग से गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक बालक की मृत्यु हो गयी।

पुलिस के अनुसार मोहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत ब्लाक के ग्राम पडेरूवा में सोनू के घर चूल्हे की चिंगारी से निकली आग से शनिवार को दोपहर में एक मंडई जल गयी। आग इतनी तेज थी कि पास में ही मकान में रखा एक सिलेंडर भी फट गया जिससे आसपास के तीन मकान भी जल गए। इस हादसे में आठ वर्षीय बालक इरफान की मौत हो गई। आग से चार मकानों में गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गए। उधर मड़ई से सटे गामा यादव की एक बीघा गेंहू की फसल भी जल गई।

एसडीएम मोहम्मदाबाद गोहना मनोज तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दैवी आपदा कोष से चार लाख रूपये अहेतुक सहायता देने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है जो दो दिन में मृतक के परिजनों को दे दी जाएगी। प्रशासन की तरफ से खाने-पीने की सामग्री इनके परिजनों को दे दी गई है।

वार्ता

Tags:    

Similar News