रेलवे के गोदाम में लगी आग- लाखों का हुआ नुकसान
दाम में प्लास्टिक का सामान भी था इसलिए आग बुझाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी;
मथुरा। जनपद में रेलवे के गोदाम में शनिवार को लगी भयंकर आग में लाखों रूपये के नुकसान की संभावना है।
डीआरएम आफिस में जनसंपर्क अधिकारी एस के श्रीवास्तव ने बताया कि आग से हुई क्षति के बारे में अभी कहना मुश्किल है। घटना की जांच के लिए विभागीय स्तर की जांच कमेटी बना दी गई है जिसमें सुपरवाइजर स्तर के अधिकारी होंगे। यह रिपोर्ट रविवार तक आ सकती है।
उन्होने बताया कि आग सुबह करीब नौ बजे रेलवे के गोदाम में लगी जिसे बुझाने के लिए चार दमकलें लगाई गई थीं। मुख्य फायर आफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू में करने के लिए जेसीबी से एक दीवार को तोड़ना पडा। गोदाम में प्लास्टिक का सामान भी था इसलिए आग बुझाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि इस आग को चार दमकलों की मदद से लगभग नौ घंटे में बुझाया जा सका।