केमिकल फैक्ट्री में लगी आग-रिहायशी इलाके में दहशत व्याप्त

रिहायशी इलाके में लगी केमिकल फैक्ट्री में सवेरे के समय आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

Update: 2021-10-13 07:20 GMT

आगरा। रिहायशी इलाके में लगी केमिकल फैक्ट्री में सवेरे के समय आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। रिहायशी इलाके में बनी केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से लोगों में दहशत पसर गई और वह अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को जानकारी देते हुए मौके पर बुलवाया। 10 गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकलकर्मी अभी तक आग को बुझाने में लगे हुए हैं।

बुधवार की सवेरे ताजनगरी आगरा के हरी पर्वत थाना क्षेत्र में वाटर वर्क्स स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री के भीतर से आग की ऊंची उठती लपटों को देखते ही आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने के इस हादसे की जानकारी दी। रिहायशी क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। जान बचाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री एक गली में है, जो काफी लंबे अरसे से बंद पड़ी हुई थी। फैक्ट्री के भीतर केमिकल रखे हुए थे, जिसके चलते केमिकल में लगी आग फायर कर्मियों के प्रयासों के बावजूद अभी तक बुझ नहीं सकी है। दमकलकर्मियों द्वारा आसपास की दो जूता फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है। अभी किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य बादस्तूर जारी है।



Tags:    

Similar News