पिज्जा कैफे में लगी आग-धमाके के साथ धड़ाधड़ फटे सिलेंडर- मची भगदड़

पिज्ज़ा कैफे के भीतर फटे सिलेंडर की वजह से आग लग गई

Update: 2022-05-01 11:06 GMT

मेरठ। पिज्ज़ा कैफे के भीतर फटे सिलेंडर की वजह से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर कैफे में रखें अन्य सिलेंडरों में भी कई धमाके हुए। आग से जहां लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वही सिलेंडर और एसी का कंप्रेसर भी फट गया है। धमाकों से आसपास की दुकानों में भी दरारें आ गई हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया है।

रविवार को पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के उदय पार्क निवासी सुबोध के भव्य पैलेस के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित रोम्स पिज़्ज़ा होटल के भीतर किचन में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। आग बुझाने के जितने उपाय किए गए वह नाकाम होते रहे और आग आगे की तरफ बढ़ती रही। मार्केट में साफ-सफाई को पहुंचे सफाई कर्मियों ने स्थानीय पार्षद विक्रांत ढाका को आग लगने के इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पार्षद ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को मामले से अवगत कराया।

जानकारी मिलते ही पिज्जा कारोबारी और अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए ।काफी समय की मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग के ऊपर काबू पाया। इस दौरान गैस के सिलेंडर और एसी का कंप्रेसर फट गया, जिससे आसपास की दुकानों में दरार आ गई। जब तक आग बुझाी उस समय तक आसपास के लोगों की सांसें अटकी रही।

Tags:    

Similar News