इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लगी-अग्निकांड से परिवार का हो गया तबाह

इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लगी आग ने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया

Update: 2022-03-27 07:38 GMT

गाजियाबाद। इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लगी आग ने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया। सूचना के बाद पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने घंटो तक आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया। लेकिन उस समय तक लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो चुका था। इस दौरान दुकान के ऊपर बने मकान में रह रहे लोगों को किसी तरह से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

रविवार की सवेरे जनपद के कस्बा लोनी तिराहा स्थित जाकिर अली की इलेक्ट्रॉनिक शॉप में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। अपने काम धंधे के सिलसिले में निकले लोगों ने जब दुकान के भीतर से धुआं निकलता हुआ देखा तो उन्होंने दुकान के ऊपरी मंजिल पर रह रहे जाकिर अली को आग लगने की जानकारी दी। वह तुरंत ही नीचे आया और किसी तरह से शटर खोलकर आसपास के लोगों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू किए।

उधर दुकान के ऊपर बने मकान में रह रहे लोगों को आसपास के लोगों ने तुरंत बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसी बीच आग लगातार आगे बढ़ती रही, कुछ लोगों ने बाल्टियों के माध्यम से आग पर पानी डालना शुरू किया और कुछ लोगों ने अपने सबमर्सिबल पंप शुरू करते हुए आग पर पानी की बौछार शुरू कर दी। लेकिन उस समय तक आग दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग की लपटें दुकान के ऊपर बने मकान की तरफ बढ़ रही थी, इससे आसपास के लोगों को भी अपने मकान व दुकान आग की चपेट में आने की दहशत उत्पन्न हो गई।

सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचनी शुरू हो गई। 5 गाड़ियों ने तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया। दुकान मालिक के मुताबिक आग लगने की इस घटना से उसे कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News