रालोद नेता को गोली मारी, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

रालोद नेता को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।;

Update: 2021-07-18 05:58 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा कस्बे में रविवार को दिन निकलते ही एक फाइनेंसर व रालोद नेता को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में परिजन अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेकड़ा कस्बा निवासी धर्मेंद्र धामा फाइनेंसर का काम करता है और राष्ट्रीय लोकदल का पदाधिकारी भी है। रविवार सुबह करीब 5 बजे वह अपने घर से पैदल ही अपने जैन कालेज रोड स्थित ऑफिस पर जा रहा था। जैसे ही वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा के पास पहुंचा पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। कमर में एक गोली लगते ही धर्मेंद्र घायल होकर वही सड़क पर गिर गया। तभी बदमाशों ने उसे दूसरी गोली मारी जो हाथ मे लगकर पार निकल गईं।

गोली की आवाज सुनते ही वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने शोर मचा दिया। अपने को घिरता देख बदमाश वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला रुपये के लेनदेन का लग रहा है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News