ईवीएम में साइकिल के निशान पर लगाई फेवीक्विक-नही दबा बटन तो मचा हड़कंप

चुनाव में सातवें चरण की सीटों पर मतदाताओं द्वारा उत्साह के साथ वोट डाले जा रहे हैं

Update: 2022-03-07 06:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में सातवें चरण की सीटों पर मतदाताओं द्वारा उत्साह के साथ वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच चंदौली जनपद की मुगलसराय विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर कोई मतदाता ईवीएम में साइकिल के निशान वाले बटन पर फेवीक्विक लगाकर अपनी राह पर चला गया

सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से सातवें चरण की सीटों में शामिल चंदौली जनपद की मुगलसराय विधानसभा सीट के बूथ संख्या 137 को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई है। समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को की गई शिकायत में कहा गया है कि जनपद चंदौली की मुगलसराय विधानसभा सीट के बूथ संख्या 137 जो प्राथमिक विद्यालय करवत दुल्हीपुर में बना है, वहां पर ईवीएम मशीन में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी व्यक्ति की ओर से फेवीक्विक लगा दिया गया है। जिसके चलते बटन दबाने पर काम नहीं कर रहा है। बाद में अधिकारियों ने मामले की शिकायत मिलने पर फेवीक्विक लगाई गई मशीन के बदले दूसरी मशीन लगाकर मतदान का काम सुचारू कराया।

उधर आजमगढ़ में डीआईजी अखिलेश कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पोलिंग बूथों की व्यवस्था को देखा और पुलिस कर्मियों को निष्पक्षता के साथ मतदान का काम संपन्न कराने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News