ट्रेन से गिरा- शौचालय पहुंचा- लगा ली फांसी
जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) शाहगंज के संरक्षण में रह रहे घायल व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) शाहगंज के संरक्षण में रह रहे घायल व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिस समय उक्त व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की,उसी दौरान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे शाहगंज पुलिस चौकी का मुआयना कर रहे थे। उन्होंने बताया गया है कि 15 मार्च को फरक्का ट्रेन से गिरने के कारण 35 वर्षीय राजन निवासी तबसर थाना हबीबपुर जिला मालदा बिहार घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि लखनऊ की तरफ से आ रही गंगा सतलज एक्सप्रेस के चालक ने घायल अवस्था में देखकर ट्रेन रोक दिया डिब्बे में चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने गार्ड के डब्बे में बैठा कर उसे जीआरपी पुलिस को सौंप दिया था। जिसे जिला अस्पताल भेज दिया। बाद में जिला अस्पताल ने से उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया था।
उन्हेंने बताया कि उसकी मदद के लिए जीआरपी के सिपाही भी लगा दिये थे, जो बीएचयू में उसकी देखरेख में लगे थे। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार होने पर 18 मार्च को दोपहर क्षेत्राधिकारी शाहगंज पुलिस चौकी का निरीक्षण कर रहे थे और उसी समय मौका पाकर शौचालय में जाकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वार्ता