फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर ने धूमधाम से मनाया दीवाली उत्सव
टीम फेडरेशन द्वारा अपने पारिवारिक सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुजफ्फरनगर। फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा होटल सोलिटेयर-इन मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर पर दीपावली कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नितिन जैन, डायरेक्टर गोकुल सिटी और अमित चौधरी डायरेक्टर वसुंधरा काउटी आदि रहे। सांसद लोकसभा मुजफ्फरनगर हरेंद्र मलिक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मयंक बिंदल (बिंदल पेपर लिमिटेड), वैभव गोयल (टिहरी स्टील), संजय जैन (पारस टीएमटी), योगेन्द्र मित्तल (जे०बी० स्टील) के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रेय जैन, सहसचिव फेडरेशन द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत अंकित संगल अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर अंजू अग्रवाल उपस्थित रही। मुख्य अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। टीम फेडरेशन द्वारा अपने पारिवारिक सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।
फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व रोशनी का त्यौहार है और हमारे उद्योगों व उद्यमियों में हमेशा हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाता रहे यही हमारी कामना है। इस अवसर पर मशहूर कलाकारों ने जबरदस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसका पारिवारिक सदस्यों द्वारा भरपूर आनन्द लिया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण तंबोला पुरस्कारों के साथ बच्चों के लिए कार्निवल जादूगर का आकर्षण, मराठी डांस ढोल आदि रहा। यह पूरा कार्यक्रम मराठी थीम पर आयोजित किया गया था। जो महिलाएँ मराठी साडी एवं पुरुष मराठी वेशभूषा में आये थे, उन्हें आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उपस्थित महिलाओं को फेडरेशन की ओर से नाक की नथ दी गयी। इस पूरे कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत प्रमुख उद्योगपति स्वर्गीय त्रिलोक चंद जैन और गांधी टेंट हाउस के स्वामी स्वर्गीय आदीश कुमार जैन व स्वर्गीय नेकीराम गर्ग रहे। परम्परागत अनुसार आदीश जैन व नेकीराम गर्ग की याद में कक्षा 10 व कक्षा-12 में सर्वाेच्च अंक पाने वाले छात्रों को मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चटपटे व्यंजन एवं रात्रि भोज का भी भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक सफलता के साथ देर रात्रि तक चलता रहा। फेडरेशन टीम द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का मराठी टोपी व मराठी पटका देकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में लक्की ड्रा में ब्लू स्टार का फ्रिज दिया गया एवं लक्की कूपन व गिफ्ट वाउचर दिये गये। अभिनव स्वरूप (मै० ए.एस.जे. ग्राण्ड प्लाजा) द्वारा मूवी टिक्ट्स। लक्की विजेता सदस्यगण बड़े-बड़े गिफ्ट पाकर प्रफुल्लित हुए। कार्यक्रम के संयोजक श्रेय गोयल (होटल स्वर्ण इन), कार्तिक अग्रवाल (विक्रम लैबोरेट्रीज) व विख्यात अग्रवाल (शाकुम्भरी पेपर) रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री मनीष अग्रवाल, राहुल सिंघल, पवन कुमार गोयल (चेयरमैन आईआईए), अमित जैन (सचिव आईआईए), पंकज जैन (गाँधी टेण्ट), संजय वर्मा, प्रमोद अरोरा, नरेन्द्र गोयल (उपाध्यक्ष), अरविन्द गुप्ता, रविन्द्र सिंघल, संदीप सिंह, संजय मित्तल, राज शाह, राधेश्याम शर्मा, अंकुर गर्ग, सुध ीर गोयल, नवनीत गोयल एडवोकेट, तुषार गुप्ता एडवोकेट, सुनील अग्रवाल, रचित गोयल, सागर वत्स, रामअवतार गोयल, मोहित गर्ग, राहुल अग्रवाल, राकेश ढींगरा, विख्यात बिंदल, संजय जैन, शिवशंकर मित्तल, अंकित गोयल, अशोक अग्रवाल, अमित संगल (गौरांगी मोटर्स) सचिन गोयल, रेशू गोयल, अंशुल अग्रवाल, विपिन सिंघल, नरेश शर्मा, सुधांशु गर्ग, प्रवीण वर्मा, जगमोहन गोयल, अर्पित अग्रवाल, आशुतोष कुच्छल, आदि उद्यमी परिवार उपस्थित रहे।