सताया जान का डर तो आरटीआई कार्यकर्ता ने लगाई एसपी के पास दौड़
पॉवर कारपोरेशन में लगातार हो रहे घोटालों एवं भ्रष्टाचार को उजागर करने में लगे आरटीआई कार्यकर्ता को जब अपनी जान का डर सताया
बागपत। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन में लगातार हो रहे घोटालों एवं भ्रष्टाचार को उजागर करने में लगे आरटीआई कार्यकर्ता को जब अपनी जान का डर सताया तो असुरक्षा की भावना से घिरे कार्यकर्ता ने एसपी के पास दौड़ लगाते हुए ईएक्सईएन एवं उनके ड्राइवर से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का रोड पर रहने वाले अख्तर अली पुत्र रहमतुल्ला ने एसपी बागपत को तहरीर देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पॉवर कॉर्पाेरेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार, घोटालों की जानकारी मांगी गई थी। मांगी गई सूचनाओं का समय पर जवाब नहीं दिया गया। लखनऊ चीफ एवं एमडी मेरठ को की गई शिकायत के बाद स्पष्ट हुआ कि अमीनगर सराय मार्ग पर ईश्वर दयाल की फैक्ट्री के ऊपर से गुजर रहीं 33 हजारी विद्युत लाइन शिफ्टिंग की और बड़ावद गांव के रास्ते पर लाइन बिछवाने, भुगतान करने समेत अन्य मामलों में एक्सईएन द्वितीय समेत अन्य अधिकारियों ने करोड़ों का घोटाला किया है। इन प्रकरण की जांच विभाग के चीफ ने एमडी मेरठ को भी सौंपी हुई हैं। पीडित का आरोप है कि इस मामले को लेकर अब उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है, असामाजिक व अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है।
अख्तर अली ने एसपी को शिकायत करते हुए मामले में जांच कराने व सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है। उधर एक्सईएन द्वितीय राजेश कुमार के निजी ड्राइवर विकास उर्फ गुड्डू के खिलाफ जून माह में एक लाख की रिश्वत मांगे जाने के मामले में भी मुकदमा दर्ज है, लेकिन गुड्डू शर्मा न केवल एक्सईएन का निजी ड्राइवर बना हुआ है बल्कि विभाग में भी हर समय कार्यालय में ही बैठ उपभोक्ताओं को बहका उनसे उगाही करता है।
एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन का कहना है कि निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।