अवैध संबंधों में ट्रैक्टर देने जा रहे पिता की बेटे ने दी एक लाख की सुपारी
संपत्ति उसके नाम करा देने के अंदेशे में इकलौते बेटे ने बदमाशों को एक लाख रुपए की सुपारी देकर बाप की हत्या करा दी
फतेहपुर। पिता के एक महिला के साथ अवैध संबंध होने और संपत्ति उसके नाम करा देने के अंदेशे में इकलौते बेटे ने बदमाशों को एक लाख रुपए की सुपारी देकर बाप की हत्या करा दी। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी बेटे समेत सुपारी लेने वाले बदमाश व दो अन्य को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है।
रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि 5 दिसंबर को थरियांव थाना क्षेत्र में दिगमलपुर मजरे गांव निवासी जलकेशन उर्फ लाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मरने वाला ग्रामीण शातिर अपराधी था, जिसके खिलाफ थरियावं थाने में 4 तथा रायबरेली जनपद में चोरी एवं लूट तथा डकैती के मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि मृतक के लड़के इंदल के मुताबिक उसके पिता के किसी महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते पिता खरीदे गए ट्रैक्टर को उसके नाम करने जा रहे थे। इकलौता बेटा होने के नाते इंदल के मन में आशंका हुई कि 1 दिन उसके पिता अन्य संपत्ति भी अपनी प्रेमिका के नाम कर देंगे। मृतक के लड़के ने अपने मौसा मानसिंह से इस संबंध में बातचीत की। जिसके बाद मानसिंह ने बदमाश अबरार को 100000 रूपये की सुपारी देकर जलकेशन की हत्या करा दी और अपने विरोधी भूरे लोधी एवं श्रवण उर्फ टोपी को फंसा दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद मृतक के बेटे इंदल, 100000 रूपये की सुपारी लेकर हत्या करने वाले बदमाश अबरार, मृतक के साढू मानसिंह और कामता को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, 4 मोबाइल फोन तथा 7000 रूपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अब एक अन्य आरोपी बच्चा उर्फ रामजीत जो जलकेशन की हत्या के लिए बदमाश को बाइक पर लेकर गया था, उसकी तलाश कर रही है। हत्या का सटीक खुलासा करने पर एसपी की ओर से पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है।