पिता करते हैं खेती- दरवाजा तोड़ने पर मिला छात्रा का शव
इलाके में डी0 फार्मा के दूसरे वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
लखनऊ। राजधानी के मडियांव इलाके में डी0 फार्मा के दूसरे वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के भीरा इलाके बिजुआ गांव निवासी मो0 शाहिद का 21 वर्षीय पुत्र इज्जत अली यहां हाजिया स्कूल में डी0 फार्मा के दूसरे वर्ष का छात्र था और किराये के कमरे में रहता था। आज जब उसका कमरा नहीं खुला दो दरवाजा तोड़ कर देखा तो वह फंदे पर चादर के फंदे से लटका मिला। उन्होंने कहा कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। उसके पिता खेती करते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।