किसानों ने शुरू की 27 सितंबर के भारत बंद की तैयारियां

राज्यवार बैठकों का कार्यक्रम तय करते हुए उनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की भागदौड़ शुरू कर दी है।

Update: 2021-09-08 07:28 GMT

गाजियाबाद। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी के गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर पिछले 9 माह से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी 27 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद की तैयारियों को तेज कर दिया है। राज्यवार बैठकों का कार्यक्रम तय करते हुए उनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की भागदौड़ शुरू कर दी है।

बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य एवं भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता युद्धवीर सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी 11 सितंबर को किसान संगठन बिहार की राजधानी पटना में एक सम्मेलन आयोजित करेंगे। मध्य प्रदेश के सभी जनपदों में निर्धारित की गई बैठकें आगामी 10 सितंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा की मिशन यूपी की अहम बैठक 9 सितंबर को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। 15 सितंबर को राजस्थान के जयपुर में किसान संसद का आयोजन होगा। भाकियू के वरिष्ठ नेता युद्धवीर सिंह ने कहा है कि निर्धारित की गई सभी बैठकें कहीं ना कहीं आगामी 27 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद की तैयारियों से जुड़ी हुई है। देश के अन्य राज्यों के भीतर भी किसानों की ओर से इसी प्रकार की बैठक एवं पंचायतों का आयोजन करते हुए सभी किसान एवं मजदूर संगठनों का समर्थन हासिल किया जा रहा है। इन बैठकों के बाद सभी किसान संगठन अपने-अपने राज्य के भीतर भारत बंदी के लिए लोगों से जनसंपर्क करते हुए उनका जनसमर्थन हासिल करेंगे।



Tags:    

Similar News