किसान भी अपने-सभी का दर्द समझे सरकार-वरुण गांधी

मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई किसान महापंचायत को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसान भी अपने हैं

Update: 2021-09-05 11:01 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई किसान महापंचायत को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसान भी अपने हैं। सरकार को इन सभी का दर्द समझने की जरूरत है।




रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गई किसान महापंचायत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसान भी देश के अन्य लोगों की तरह हमारे समाज का हिस्सा है जो अपनी मेहनत और खून पसीने के बल पर खेतों में फसल उगाते हुए देशवासियों का पेट भरते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को अन्य सभी की तरह किसानों के दर्द को भी समझना चाहिए। उन्होंने कहा है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 9 माह से आंदोलन कर रहे किसान भी हमारे अपने ही हैं। हमें तो उनके साथ बात करनी ही होगी। उन्होंने कहा कि हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से जुड़ने की शुरुआत करने की आवश्यकता है। हम उनके दर्द और दृष्टिकोण को समझें और उनके मामले हल करने के लिए उनके साथ काम करें। गौरतलब है कि रविवार को राष्ट्रीय किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के किसानों के साथ जनपद मुजफ्फरनगर और आसपास के अनेक जिलों के किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों के अलावा अन्य यातायात माध्यमों से महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने किसानों के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा है। इसे लेकर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें किसानों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। उन्होंने लिखा है कि हमें किसानों का दर्द समझने की जरूरत है। आज मुजफ्फरनगर में बड़ी तादाद में किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जुटे हैं। वह सब भी हमारे अपने ही खून हैं। उनकी मांग को लेकर हमें उनके साथ दोबारा से सम्मानजनक तरीके से बात करनी चाहिए। हम उनके दर्द और उनके नजरिए को समझें और जमीन तक पहुंचने के लिए उनके साथ मिलकर काम करें तो निश्चित ही मामले का हल निकलेगा।

Tags:    

Similar News