कर्ज से परेशान किसान ने पहले पत्नी को लगाया ठिकाने-फिर दी अपनी जान
कर्ज में बुरी तरह से डूबे किसान ने कोई रास्ता नही मिलता देख पहले अपनी पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतारा
इटावा। कर्ज में बुरी तरह से डूबे किसान ने कोई रास्ता नही मिलता देख पहले अपनी पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतारा। उसके बाद खुद ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत के चलते सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए किसान की आज सवेरे मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जसवंत नगर थाना क्षेत्र के गांव नगला नरिया निवासी 35 वर्षीय किसान रजनीश उर्फ छोटे पुत्र जय प्रकाश दुबे खेती किसानी में हुए नुकसान के चलते कर्ज में डूब रहा था। लगातार बढ रहे कर्ज के बोझ और उससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नही मिलने से परेशान होकर शुक्रवार की देर रात रजनीश ने अपनी पत्नी कंचन को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। 25 वर्षीय कंचन की मौत के बाद रजनीश ने खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिवार के लोगों को जब इस वारदात की जानकारी हुई तो वह जहर खाने से बेहोश हुए रजनीश को लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार की सवेरे इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बेटी और दामाद की मौत की जानकारी मिलने के बाद कंचन के परिजन भी गांव में पहुंच गए। परिजनों ने बताया है कि मृतक दंपति के एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है। ग्रामीणों के मुताबिक युवा किसान के कर्ज में दबे होने की वजह से यह घटना हुई है।