शादी समारोह में गए किसान की हत्या

पुलिस ने इस सिलसिले में अधिवक्ता समेत आठ लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।;

Update: 2021-05-20 11:35 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में विवाह समारोह में मंडप की दावत खाने गए एक किसान की जमीनी रंजिश में हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस सिलसिले में अधिवक्ता समेत आठ लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि तहसील बहेड़ी के ग्राम मोहम्मदपुर में शादी समारोह में मंडप की दावत के दौरान किसान सुरेन्द्र पाल सिंह (45) की जमीन के विवाद को लेकर अधिवक्ता सुखदेव से कहासुनी हो गयी। दावत खाकर घर लौटते समय रास्ते में सुखदेव और उसके परिवार के लोगों ने सुरेंद्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और फरार हो गये।

लहूलुहान सुरेंद्र को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सुरेन्द्र पाल सिंह के भतीजे जसपाल की तहरीर पर सुखदेव अधिवक्ता समेत रवि ,वेद प्रकाश, सजीव धर्मेंद्र ,जितेंद्र ,मुनेंद्र और हरिद्वार के खिलाफ बलवा और हत्या की धाराओं में शेरगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इनमे एक को हिरासत में लिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News