करंट की चपेट में आने से किसान की मृत्यु
आज शाम धान के खेत में खाद का छिड़काव कर वापस आ रहे किसान की बाड़ में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के विशेश्वरगंज इलाके में आज शाम धान के खेत में खाद का छिड़काव कर वापस आ रहे किसान की बाड़ में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विशेश्वरगंज इलाके में ग्राम पंचायत कंछर के मजरा हरदेवपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय रमेश कुमार अपने भाई विनोद के धान के खेत में बुधवार शाम खाद का छिड़काव करने गये थे। खाद छिड़कने के बाद रमेश खेत से बाहर निकलने लगे। उस दौरान वह मवेशियों से बचाने के लिए लगाई गई तार की बाड़ में छोड़े गये करंट की चपेट में आ गए। रमेश के शोर मचाने पर पड़ोसी 55 वर्षीय किसान निबर घास काट रहा था। उन्होंने रमेश को बचाने की कोशिश की और वह भी करंट की चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि दोनों को सीएचसी विशेश्वरगंज पहुंचाया गया। यहां पर निबर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि रमेश कुमार का इलाज चल रहा है।
वार्ता