झूठी रिर्पोट लगानी अधिकारी को पड़ गयी भारी- हुए सस्पेंड
कायाकल्प योजना के तहत पंचायत सचिव रामसुभाष चौधरी द्वारा 3 लाख 56 हजार 6 सौ 67 रूपया निकाल लिया गया और कार्य पूर्ण की झूठी रिर्पोट भी लगा दी गई।
बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के विकास खण्ड गौर की मिरवापुर ग्राम पंचायत के अभयपुरा गांव मे प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण के लिए वर्ष 2020-21 में तीन लाख 56 हजार 6 सौ 67 रूपये निकालने के बाद निर्माण कार्य न करवाने और निर्माण कार्य पूर्ण होने की झूठी रिपोर्ट देने पर पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रो ने आज यहां कहा कि जिले मे विकास खण्ड गौर की मिरवापुर ग्राम पंचायत के अभयपुरा गांव मे प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण के लिए कायाकल्प योजना के तहत पंचायत सचिव रामसुभाष चौधरी द्वारा 3 लाख 56 हजार 6 सौ 67 रूपया निकाल लिया गया और कार्य पूर्ण की झूठी रिर्पोट भी लगा दी गई।
इसको लेकर पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वार्ता