नकली पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
भियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में क्राइम ब्रांच के नाम पर उगाही की कोशिश करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर विकास यादव को भेलूपुर क्षेत्र के खोजवां रोड स्थित कंकड़वाबीर मंदिर के पास से बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी विकास ने कथित तौर पर इसी क्षेत्र के पवन कुमार खरवाल के घर पर जाकर अपने को पुलिस विभाग में क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए रंगदारी मांगी थी। घटना के बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस इनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि शहर के विशेश्वरगंज निवासी विकास पर कोतवाली एवं लंका थाना क्षेत्रों में भी अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वार्ता