छापामार कार्रवाई कर बरामद किया नकली डिटर्जेंट पाउडर
पुलिस के साथ आकस्मिक जांच के लिए पहुंची टीम ने दुकान से 18 किलोग्राम अपमिश्रित डिटर्जेंट पाउडर को अपने कब्जे में ले लिया है
बिजनौर। बाजार में नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचे जाने की सूचना पर कंपनी के अधिकारी पुलिस के साथ आकस्मिक जांच के लिए पहुंची टीम ने दुकान से 18 किलोग्राम अपमिश्रित डिटर्जेंट पाउडर को अपने कब्जे में ले लिया है।
सोमवार को एक प्रतिष्ठित डिटर्जेंट कंपनी के अधिकारी कंपनी के नाम पर नकली डिटर्जेंट पाउडर बाजार में बेचे जाने की सूचना पर आकस्मिक जांच के संबंध में न्यायालय का आदेश लेकर नजीबाबाद के कल्लू गंज बाजार में सुनील कुमार एंड संस की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने दुकान की छानबीन करते हुए अपनी कंपनी के डिटर्जेंट पाउडर के एक-एक किलोग्राम के 18 पैकेट अपने कब्जे में ले लिए। कंपनी अधिकारियों ने प्राथमिक जांच पड़ताल में डिटर्जेंट के अपमिश्रित होने की बात कही है। बाजार में नकली डिटर्जेंट पाउडर बिकने की सूचना पर कंपनी के अधिकारियों के जांच के लिए पहुंचने की जानकारी मिलते ही बाजार के कुछ व्यापारी एवं व्यापारी नेता भी संबंधित दुकान पर पहुंच गए। दुकानदार से संपर्क करने के बाद व्यापारी नेता संजीव अग्रवाल ने कंपनी अधिकारियों के सामने दुकानदार का पक्ष रखते हुए बताया है कि किरतपुर का डिस्ट्रीब्यूटर दुकानदार को पैक डिटर्जेंट पाऊडर भेजता है। उस पैक डिटर्जेंट पाऊडर को ही दुकानदार की ओर से ग्राहकों को बेचा जाता है। अब गड़बड़ी कहां पर होती है इस बात की जानकारी जुटाना कंपनी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बताया जा रहा है कि कंपनी के अधिकारियों ने जब डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना चाहा तो उसने फोन नहीं उठाया।