नकली बीडी और पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़-एक गिरफ्तार, मालिक फरार
फैक्ट्री से तकरीबन 12 कुंतल नकली बीडी, तंबाकू गुटखा और चूना समेत चार मशीनें अलग-अलग कंपनियों की बरामद किए हैं।
बरेली। पुलिस ने नकली गुटका, तंबाकू और पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपी पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए हैं। फैक्ट्री से तकरीबन 12 कुंतल नकली बीडी, तंबाकू गुटखा और चूना समेत चार मशीनें अलग-अलग कंपनियों की बरामद किए हैं।
मूल रूप से शाहजंहापुर के तिलहर के रहने वाले राहुल गुप्ता और मालिक अली हसन बरेली के आजाद नगर में नकली बीड़ी, तंबाकू, पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। सभी अलग-अलग स्थानों से कच्चा माल मंगाकर मशीनों की मदद से तैयार करने के इस मामले का पुलिस को पता चला। मंगलवार को बताए गए स्थान पर दबिश दी गई तो पुलिस को मौके से भारी मात्रा में कच्चा और पैकिंग किया हुआ माल बरामद हुआ। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया है। वही मौका पाते ही अली हसन व कई अन्य लोग मौके से फरार हो गए हैं। एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि बारादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि एजाजनगर गोटिया में नकली बीड़ी बनाने के अवैध फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर माल को जब्त कर लिया है। एसएसपी ने बारादरी पुलिस की इस बारे में प्रशंसा की है।