आबकारी टीम ने पकड़ा भारी मात्रा में ट्रक समेत अल्कोहल व स्प्रिट

जिला आबकारी मनीष कुमार की अगुवाई में आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है

Update: 2021-08-28 16:37 GMT

फिरोजाबाद। जिला आबकारी मनीष कुमार की अगुवाई में आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से उन्होंने ट्रक समेत भारी मात्रा में प्लास्टिक के ड्रम बरामद किये हैं, जिसमें भारी मात्रा स्प्रिट व अल्कोहल था।


आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज एवं जिलाधिकारी फिरोजाबाद के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार के पर्यवक्षेण में आज कठफोरी टोल नाका सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के पास आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक संदिग्ध आयसर कैन्टर जिसका नम्बर यूपी 95 बी 3071 को रोका गया जांच करने पर बताया कालका पेंट एंड केमिकल 2 कान्हा मख्खन पब्लिक स्कूल, सरस्वती कंुज रोड, मथुरा से लेकर मां दुर्गा पेट्रोल केमिल आयल, खुर्रम नगर, लखनऊ के मालिक रामू को पहुंचाते थे जो शराब बनाने के काम में प्रयोग करते थे। आरोपियों द्वारा स्प्रिट परिवहन करने का कोई लाइसेंस पास या परमिट नहीं दिखाया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि स्प्रिट की सप्लाई लखनऊ, अलीगढ़, गाजियाबाद आदि स्थानों में किया जाता है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम ट्रक ड्राइवर अवधेश कुमार पुत्र साहब निवासी ढकपुरवा, थाना रसूलाबाद, जिला कानपुर देहात, विनोद शर्मा पुत्र वेदप्रकाश शर्मा निवासी चौक बाजार थाना गोबिन्द नगर जिला मथुरा बताया है। टीम ने उनके कब्जे से आयसर कैन्टर, 30 नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम प्रत्येक में 180 लीटर अवैध स्प्रिट/अल्कोहल कुल 5400 लीटर अनुमानित निहित आबकारी राजस्व लगभग 4500000 रूपये बरामद की है।

इस मौके पर आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह क्षेत्र-1 (अति0चार्ज) क्षेत्र-5 फिरोजाबाद, शिवाकांत श्रीवास्तव क्षेत्र-3 फिरोजाबाद, मैथलीशरण सिंह, मय हमराह प्रवर्तन-2 आगरा, चौकी प्रभारी कठफोरी उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा मय हमराह शामिल रहे।





Tags:    

Similar News