एक-दो स्थानों पर खराब हुई EVM- कराई दूसरी स्थापित
जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिले में अलग अलग बूथों पर जाकर इंतजामों का जायजा लेते दिखायी पड़े
लखनऊ। जनपद बागपत से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमीनगर सराय के शीलचंद इंटर कॉलेज के एक बूथ समेत एक-दो स्थानों पर ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली है हालांकि तुरंत ही दूसरी ईवीएम को स्थापित कर दिया गया। बूथों के बाहर और अंदर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। हल्का कोहरा होने की वजह से शुरुआत में मतदाताओं की संख्या कम रही। जैसे-जैसे सूर्य के दर्शन होंगे, वैसे वैसे हर बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी।
इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिले में अलग अलग बूथों पर जाकर इंतजामों का जायजा लेते दिखायी पड़े। बागपत में एक बूथ में जिलाधिकारी राजकमल यादव पहुंचे और मतदान के लिये कतार में खड़े मतदाताओं का हौसला बढ़ाया।
आगरा से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले की नौ सीटों पर जारी मतदान की गति घने कोहरे के कारण सुबह के समय थोड़ी धीमी रही। सुबह नौ बजे तक एत्मादपुर नौ फीसदी,छावनी में 7.5 फीसदी,दक्षिण में 4.5 फीसदी,उत्तर ग्रामीण में 4.5 फीसदी,फतेहपुर सीकरी में पांच फीसदी, खेरागढ में आठ फीसदी,फतेहाबाद में 8.7 फीसदी और बाह विधानसभा में 7.3 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
इस बीच उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होली पब्लिक स्कूल आवास विकास कॉलोनी बूथ संख्या 118 कमरा नंबर दो की ईवीएम खराब होने के कारण मतदान में कुछ देर के लिये बाधा आयी, वहीं छावनी विधानसभा के अंतर्गत आगरा कैंट स्थित एसडीएम मतदान केंद्र की बूथ संख्या 175 की ईवीएम भी खराब होने की जानकारी मिली। कमलानगर के प्रोफेसर कालोनी स्थित मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं का खासी संख्या में पहुंचना शुरू हो गया।
बेलनगंज स्थित मतदान केंद्र पर भाजपा विधायक एवं उत्तर सीट से प्रत्याशी पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने भी सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। फतेहपुर सीकरी में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। छावनी विधानसभा के शहजादी मंडी सनातन धर्म इंटर कॉलेज में भी सुबह से मतदाताओं की लाइन लग गई। यमुना पार के कैप्स किंडर पब्लिक स्कूल पर भी सुबह से ही लाइन लग गई।