शादी से पहले ही नगदी जेवरात समेटकर युवती हुई प्रेमी के साथ फुर्र
घर में रखी नगदी और जेवरातों को समेटकर 18 वर्षीय युवती शादी से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई
मेरठ। घर में रखी नगदी और जेवरातों को समेटकर 18 वर्षीय युवती शादी से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती को परिजनों की ओर से तमाम संभावित स्थानों पर तलाशा गया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। युवती के परिजन जब अपनी लड़की के प्रेमी के घर पहुंचे तो पता चला कि युवक के आवास पर पिछले 2 दिनों से ताला लटका हुआ है। निराश होकर युवती के परिजनों ने अपनी बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस को तहरीर देकर गुहार लगाई है।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन निवासी व्यक्ति की 18 साल की बेटी का महानगर के ही लिसाड़ी रोड निवासी एक युवक के साथ पिछले तकरीबन एक साल से प्रेमप्रसंग चल रहा है। युवक इनवर्टर और बैटरी का कारोबार करता है और युवती अपने प्रेमी के साथ ही शादी करना चाहती है। लेकिन लड़की के पिता ने प्रेमी से शादी करने की बजाय उसका रिश्ता जनपद मेरठ के सरधना निवासी एक युवक के साथ तय कर दिया। लेकिन माता-पिता की ओर से किया गया यह रिश्ता लड़की को पसंद नहीं आया, जिसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ सलाह मशवरा किया और घर के जेवरात समेटकर निर्धारित की गई योजना के मुताबिक अपने प्रेमी के साथ चली गई।
शुक्रवार की देर रात परिजन लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी गायब हो गई है। युवती के परिजनों ने बताया है कि तकरीबन 1 साल पहले उन्होंने लिसाड़ी रोड पर बिजली की दुकान करने वाले युवक को बिजली की लाइन में आई खराबी ठीक करने को बुलाया था। उसी समय युवक मोबाइल नंबर ले गया था। इसके बाद वह युवक उनकी बेटी के साथ मोबाइल पर बातें करने लगा।
10 दिन पहले परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने अपनी बेटी के घर से निकलने पर रोक लगा दी। लेकिन अब युवती घर से जेवरात समेटकर अपने प्रेमी के साथ चली गई है।