चुनाव आयोग ने 3 DM एवं दो SP हटाए-कर दी नई तैनाती
चुनाव आयोग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 3 जनपदों के जिलाधिकारियों के अलावा दो पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया गया है;
लखनऊ। चुनाव आयोग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 3 जनपदों के जिलाधिकारियों के अलावा दो पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया गया है। हटाए गए आईएएस एवं आईपीएस अफसरों के स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव को संपन्न करा रहे भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद फिरोजाबाद, बरेली व कानपुर के जिलाधिकारियों के अलावा जनपद कौशांबी एवं फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक भी हटा दिए हैं। चुनाव आयोग की ओर से अब आईएएस अधिकारी सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद का नया जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है। बरेली के जिला अधिकारी पद पर आईएएस अधिकारी शिवकांत द्विवेदी तैनात किए गए हैं। आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा कानपुर नगर की नई जिलाधिकारी बनाई गई है। कौशांबी के पुलिस अधीक्षक के रूप में आईपीएस अफसर हेमराज मीणा की तैनाती की गई है। आईपीएस अधिकारी आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कौशांबी के मौजूदा पुलिस अधीक्षक आईपीएस राधेश्याम एवं फिरोजाबाद के मौजूदा पुलिस अधीक्षक आईपीएस अशोक कुमार को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच किया गया है।