UP में आठ IAS इधर से उधर

सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया;

Update: 2021-06-05 15:31 GMT
UP में आठ IAS इधर से उधर
  • whatsapp icon

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बीती देर रात हुये इन ट्रांसफर में प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूपीआरआरडीए) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है जबकि जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजय कुमार खत्री अब प्रयागराज के नये जिलाधिकारी होंगे। यूपीआरआरडीए के सीईओ सुजीत कुमार को कौशांबी के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है वहीं मौजूदा डीएम अमित कुमार सिंह का ट्रांसफर विशेष सचिव नगर विकास के साथ जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है।

उन्होने बताया कि विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्र बहराइच के जिलाधिकारी बनाये गये है वहीं मौजूदा डीएम शंभू कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव होंगे। लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार को प्रतापगढ़ भेजा गया है जबकि प्रतापगढ़ के सीडीओ अश्विनी कुमार पांडेय अब लखनऊ के नये सीडीओ होंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार देर रात सरकार ने 18 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया था।

वार्ता

Tags:    

Similar News