ई रिक्शा चार्जिंग ने मचा दिया ऐसा कोहराम, बाप बेटे की मौत, दो गंभीर

ई-रिक्शा को चार्जिंग के लिए लगाए जाने पर अचानक हाथ से छूटकर टकराये तार में दौड रहे करंट की चपेट में आये बाप बेटे की मौत।

Update: 2022-07-12 06:28 GMT

अमरोहा। ई-रिक्शा को चार्जिंग के लिए लगाए जाने के दौरान अचानक से छूटकर हाथ से टकराये तार में दौड रहे करंट की चपेट में आकर बाप बेटे की मौत हो गई है। जबकि दोनों को बचाने के प्रयास में मां और उसका दूसरा बेटा घायल होकर अस्पताल में इलाज कराने मजबूर हुए हैं। करंट लगने से हुए इस हादसे से चौतरफा कोहराम मच गया। 2 लोगों की एक साथ मौत हो जाने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

मंगलवार को ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार के लोगों की गुजर बसर करने वाला अंबेडकर नAmrohaगर निवासी राकेश कुमार सवेरे के समय अपनी ई-रिक्शा को चार्ज करने के लिए लगा रहा था। इस दौरान प्लग में लगाया जा रहा है एक तार छूटकर राकेश के हाथ पर लग गया और वह करंट की चपेट में आ गया। पिता को करंट लगा हुआ देख उनका बेटा कपिल उन्हे बचाने मौके पर पहुंच गया।

इस दौरान राकेश की पत्नी किरण और दूसरा बेटा सचिन भी मौके पर पहुंच गए। चारों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में बिजली के करंट की चपेट में आ गए। अचानक से हुए इस हादसे में कपिल और उसके पिता राकेश की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश की पत्नी किरण और उनके दूसरे बेटे सचिन को गंभीर रूप से झुलसी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 लोगों की एक साथ मौत हो जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है

Tags:    

Similar News