इस वजह से अटक सकता है UP बोर्ड हाई स्कूल-इंटर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट

अब रिजल्ट के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की तैयारियां की जा रही है

Update: 2022-04-18 13:38 GMT

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षाओं के सकुशल संपन्न हो जाने के बाद अब रिजल्ट के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की तैयारियां की जा रही है। लेकिन स्कूलों की ओर से बऱती जा रही लापरवाही की वजह से स्टूडेंट्स का रिजल्ट अटक सकता है।

दरअसल माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं करा ली गई है। पेपर आऊट होने जैसे झंझावतों से जूझते हुए परीक्षाओं का काम सकुशल संपन्न हो जाने के बाद अब छात्र-छात्राओं के रिजल्ट को घोषित करने के लिए बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं छात्र छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की तैयारियां की जा रही है। रिजल्ट के लिए परीक्षा के बाद अब कॉपियां चेक कराने तथा प्रैक्टिकल कराने के साथ-साथ स्कूलों द्वारा इंटरनल मार्क्स यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने हैं।

लेकिन अभी तक इस मामले में अधिकतर स्कूल लापरवाही दिखा रहे हैं और बोर्ड की वैबसाइट पर आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने का काम पूरा नहीं कर पाए हैं। अगर समय से इंटरनल मार्क्स माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर स्कूलों की ओर से अपलोड नहीं किए जाते हैं तो छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम अधर में लटक सकता है।

Tags:    

Similar News