नशा तस्करों को दबोचकर बरामद की भारी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीली गोलियां

एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना बेहट पुलिस ने 3 शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-04-30 05:36 GMT
नशा तस्करों को दबोचकर बरामद की भारी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीली गोलियां
  • whatsapp icon

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना बेहट पुलिस ने 3 शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 900 प्रतिबन्धित नशीली गोलिया बरामद की है।

एसएसपी आकाश तोमर द्वारा अपराधो की रोकथाम व वाँछित/वारण्टी/मादक पदार्थाे की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना बेहट पुलिस द्वारा दिनाँक 29 अप्रैल 2022 को मुखबिर की सूचना पर सीएचसी नहर पुल नहर के पास से आरोपी गय्यूर पुत्र फुरकान निवासी फूल कालौनी कस्बा व थाना बेहट जिला सहारनपुर, आबाद पुत्र शमशाद निवासी संसारपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर, वसीम पुत्र नसीम निवासी मौ0 कस्सावान कस्बा व थाना बेहट जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने प्रत्येक अभियुक्तगण के कब्जे से 300-300 नशीली गोली बरामद की है। बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 185/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम गय्यूर, मुकदमा अपराध संख्या 186/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम आबाद, मुकदमा अपराध संख्या 187/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम वसीम पंजीकृत किया गया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना बेहट प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल कपिल राठी, अंकित तोमर, अजय तोमर, प्रमोद कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News