ड्रोन से होगी कांवड यात्रा की निगरानी-तीसरी आंख भी रखेगी नजर
जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने ओर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
मुजफ्फरनगर। अगले महीने से शुरू होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने ओर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए।
मंगलवार को अगले महीने से आरंभ हो रही श्रावण मास के कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आज डीएम चन्द्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ मीटिंग की गयी।
मीटिंग के दौरान डीएम चन्द्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात को सुचारू रखने को रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
पुलिस और प्रशासन के दोनों आलाधिकारियों ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में नियमित पीस कमेटी मीटिंग करने, असामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने, डीजे संचालकों से मीटिंग कर निर्धारित डेसिबल का ही प्रयोग करने, कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर यदि कोई समस्या है तो उसका तत्काल निराकरण कराने, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।