9 सीटों पर हुए उपचुनाव में छह पर भाजपा तीन पर सपा आगे
सुरेंद्र दिलेर सातवें राउंड की गिनती के बाद 25063 वोट पाकर सपा प्रत्याशी चारु कैन से 12374 वोट से आगे हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आज मतगणना के चलते समाचार लिखे जाने तक 6 सीटों पर जहां भारतीय जनता पार्टी आगे है वही तीन पर समाजवादी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर चल रही मतगणना में पांचवें राउंड के बाद राष्ट्रीय लोक दल और भाजपा प्रत्याशी मिथलेश पाल 24000 वोट पाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी सुम्बुल राणा से 14853 वोटो से आगे हैं । इसके साथ ही मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह 26904 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान से 23161 वोट से आगे हैं। हाजी रिजवान को पांचवे राउंड तक 3743 वोट मिले। इसके साथ ही गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के संजीव शर्मा सातवें राउंड में 30126 वोट पाकर 22371 वोट से आगे हैं यहां समाजवादी पार्टी के सिंह राज जाटव 7755 वोट ले पाए हैं। इसके साथ ही चौथी विधानसभा सीट अलीगढ़ जिले की खैर है । खैर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र दिलेर सातवें राउंड की गिनती के बाद 25063 वोट पाकर सपा प्रत्याशी चारु कैन से 12374 वोट से आगे हैं। चारु कैन को अभी तक 12689 वोट मिले हैं।
इसके साथ ही मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप सिंह 11 राउंड की गिनती के बाद 41781 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के अनुजेश प्रताप सिंह से 17557 वोट से आगे चल रहे हैं। कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। सीतामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 48990 वोट पाकर 11वें राउंड में भाजपा के सुरेश अवस्थी से 22398 वोट से आगे हैं। इसके साथ ही प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल छठे राउंड की गिनती के बाद 14770 वोट पाकर सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी से 1831 वोट से आगे चल रहे हैं। अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शोभावती वर्मा 11523 वोट पाकर चौथे राउंड में भाजपा के धर्मराज धर्मराज निषाद से 591 वोट से आगे हैं। इसके साथ ही मझवा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुश्मिता मौर्य आठवें राउंड में 21902 वोट पाकर सपा की ज्योति बिना से 6386 वोट से आगे हैं। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर छह पर भाजपा और तीन पर सपा आगे चल रही है।