DM SSP ने जिले में शांति बनाने के लिए मांगा जनसहयोग

जनपद की सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में आम जनमानस का सहयोग मांगा है;

Update: 2022-06-07 12:47 GMT

मुजफ्फरनगर। शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक में उपस्थित हुए शहर और जिले भर के गणमान्य व्यक्तियों से जनपद की सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में आम जनमानस का सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा है कि जनपद के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और जनपद के भीतर पूरी तरह से शांति बनाए रखें।


मंगलवार को जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव तथा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया।


मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नही दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

इस दौरान जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि बाजारों, भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गश्त करते रहें, असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखें तथा शांति व्यवस्था बिगाडने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें।

Tags:    

Similar News