DM SSP ने शिकायतें सुनकर अफसरों को दी यह हिदायत

जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने आज कोतवाली बुढाना एवं थाना शाहपुर पर आयोजित किए गए

Update: 2022-08-27 09:46 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने आज कोतवाली बुढाना एवं थाना शाहपुर पर आयोजित किए गए थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए इलाके के विभिन्न स्थानों से न्याय की आस में आए लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सौंपी गई समस्याओं का समाधान करने की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी।

 शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के थाना बुढाना कोतवाली एवं थाना शाहपुर पर आयोजित किए गए थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान जिले के दोनों आलाधिकारियोेेें द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम एसएसपी ने समाधान दिवस के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अवगत कराते हुये प्रार्थना-पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

 

समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से सभी को बताया।

समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम सहित पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News