विकास परियोजनाओं के सुस्त काम पर डीएम ने जताई नाराजगी- बोले..

परियोजनाओं के निर्माण में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Update: 2022-09-05 12:41 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से ऊपर की विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और परियोजनाओं के सुस्त काम पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि परियोजनाओं का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। परियोजनाओं के निर्माण में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।


सोमवार को जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया ने आज जनपद भ्रमण के दौरान जिले में निर्माणाधीन 50 लाख से ऊपर की 03 विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इन परियोजनाओं में डीएफसीसी रुट के अन्तर्गत मेरठ-सहारनपुर रेलवे सेक्शन के रेलवे सम्पार संख्या 43-ए किलोमीटर 99/0-1 सकौती टांडा-खतौली रेलवे स्टेशन के मध्य एवं खतौली शुगर मिल सडक मार्ग पर सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण, जिसके सेतु की लम्बाई (रेलवे भाग सहित) 693.834 मीटर स्वीकृत लागत रु0 4128.94 लाख, कार्य प्रारम्भ करने की तिथि फरवरी 2020, पूर्ण करने की तिथि दिसम्बर 2022 है, का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अभियन्ता सेतु निर्माण गजराज सैन द्वारा बताया गया कि सेतु निगम भाग के 10 वायाडक्ट मे से 08 वायाडक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 01 कॉमन स्पान में वायाडक्ट का कार्य प्रगति पर है, जिसको माह अक्टूबर 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। पहुंच मार्ग/आर0ई0 वाल पोर्शन का कार्य प्रगति पर है, जिसे माह नवम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।


इसी प्रकार जनपद मुजफ्फरनगर मे डीएफसीसी रुट के मेरठ-सहारनपुर रेलवे सेक्शन के खतौली-मंसूरपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित सम्पार संख्या-46 किमी0 104/7-8 (भैंसी-सराय सडक मार्ग) पर रेलवे उपरिगामी सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण, जिसकी मूल स्वीकृत लागत - 2536.32 लाख रु0 कार्य पूर्ण करने की तिथि दिसम्बर 2022 है, का डीएम और सीडीओ ने निरीक्षण किया।

इसके उपरान्त डीएम और सीडीओ ने निर्माणाधीन 220 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र खतौली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा तथा उप जिलाधिकारी खतौली को निर्देश दिये कि अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये।

इस अवसर पर मनोज अग्रवाल (परियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण ईकाई मेरठ), गजराज सिह (सहायक अभियन्ता सेतु निर्माण ईकाई मेरठ), सर्वेश कुमार (सहायक अभियन्ता सेतु निर्माण ईकाई मेरठ), राहुल मलिक, योगेश कुमार (अवर अभियन्ता) उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News