डीएम कोरोना संक्रमित- परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार

जिला अधिकारी कोरोना की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर एहतियात बरतते हुए डीएम ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

Update: 2021-04-02 12:13 GMT

उन्नाव। उन्नाव के जिला अधिकारी कोरोना की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर एहतियात बरतते हुए डीएम ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा कराई गई कोरोना जांच की रिर्पोट में वह कोरोना से संक्रमित पाये गये है। कोरोना संक्रमण की जांच में उनके परिवारजन भी शामिल हुए थे। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में डीएम कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। डीएम के परिजनों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बीते दिनों ही कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन भी लगवाई थी। इसके बावजूद भी डीएम संक्रमित पाए गए हैं। चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह पर अमल करते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है और अपनी तमाम जिम्मेदारियां मुख्य विकास अधिकारी के सुपुर्द कर दी है। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 26 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं जिले में अब तक 47 सौ लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 4453 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों में परिजनों के बीच पहुंच चुके हैं।





 


Tags:    

Similar News