ज़िले स्तर पर डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 'क्वारंटाइन' की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें :अपर मुख्य सचिव
कोरोना वायरस के संबंध में उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने की प्रेस वार्ता।
लखनऊ । कोरोना वायरस के संबंध में उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस वार्ता की ।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 'क्वारंटाइन' की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।
मीडिया के माध्यम से हम अपील करते हैं कि जो भी यात्रा करके आए हैं, वह 'क्वारंटाइन' के प्राॅसेस को जरूर फॉलो करें। पूरी सतर्कता बरती जा रही है लेकिन मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए हर व्यवस्था में 'होम क्वारंटाइन' अवश्य हों ।
अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी से व्यक्तिगत तौर पर बात करने के निर्देश दिए हैं है ताकि कोई भी जिलाधिकारी कहीं कोई कमी न रखें ।पिछले लगभग 48 घंटे से हर जिला मजिस्ट्रेट के पास सूचनाएं पहुंच रही हैं और बाहर से आने वाले लोगों के लिए 'क्वारंटाइन' की व्यवस्था की जा रही है। संख्या अधिक है, इसलिए बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने अन्य प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की है कि जो भी, जहां भी है, वहीं रहें और लाॅकडाउन का पूरा पालन करें क्योंकि अगर वे यात्रा करेंगे तो खुद के स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार और वहां के पूरे समाज के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकते हैं ।
मुख्यमंत्री ने अन्य प्रदेशों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि अन्य प्रदेशों से जो भी लोग फ़ोन करते हैं उनकी हर एक समस्या का तत्काल समाधान करें ।साथ ही प्रदेश के पुलिस, गृह, ट्रांसपोर्ट व अन्य सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्पर्क कर वहां रह रहे उ.प्र. के लोगों के लिए भोजन, पेयजल और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने अमित मोहन प्रसाद ने इस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया की कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है अगर हम साबुन से अपना हाथ धुलते रहें, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, तो इस बीमारी का संक्रमण आपको बिल्कुल नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अब यूपी में जो भी बसें आ रही हैं उसके सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, अगर स्क्रीनिंग में कोई केस संदिग्ध पाया जाता है तो उनको अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा ।
प्रदेश में जहां भी पाॅजिटिव केस आ रहे हैं या जो उनके काॅन्टैक्ट्स में हैं, उन्हें भी 'क्वारंटाइन' किया जा रहा है,अब तक कोरोना वायरस के 68 केस सामने हैं। 14 मरीजों का पूर्णतः उपचार हो चुका है और वो विसंक्रमित होकर घर वापस जा चुके हैं। शेष 54 मरीज विभिन्न मेडिकल कॉलेजों व जिला चिकित्सालयों में भर्ती हैं। सभी की हालत स्थिर है।