सपा के पूर्व एमएलए पर आफत-जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

अदालत की तरफ से गैर जमानती समन जारी होने से अब पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ गई है।;

Update: 2021-09-24 08:28 GMT

भदोही। अदालती कार्यवाही को हल्के में ले रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पर अचानक से गिरफ्तारी की तलवार आ लटकी है। एमपी एमएलए अदालत की तरफ से पूर्व सपा एमएलए के गैर जमानती समन जारी किए गए हैं। जिससे सपा के पूर्व एमएलए एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अदालत की तरफ से गैर जमानती समन जारी होने से अब पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ गई है।

दरअसल साल 1998 में भदोही कोतवाली में पूर्व विधायक पर अपराध संख्या 636/98 के मुकदमे में आईपीसी की धारा 147, 353, 341, 188, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामलें में प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए अदालत ने पूर्व विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी का सम्मन जारी किया है। पूर्व विधायक ने यह बात स्वीकारी है कि अदालत की तरफ से सम्मन जारी हुआ है और 30 सितंबर को पेशी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद बेग को अदालत की तरफ से 30 सितंबर को पेश होने को कहा गया है।गैर जमानती वारंट जारी किये जाने पर पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 2012 से 2917 तक भदोही से समाजवादी पार्टी से विधायक रहे जाहिद जमाल बेग पहले से ही समाजवादी पार्टी के लिए संघर्ष करते रहे हैं। हाल में अखिलेश यादव के भदोही आगमन पर भी बेग काफी सुर्खियों में रहे। विधायक के पिता युसूफ बेग भदोही से सांसद भी रहे। समाजवादी सरकार में जाहिद बेग विधायक आवास से विधानसभा साइकिल से पहुंचते थे। उस दौरान इस खबर को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। फिलहाल अदालत की तरफ से गैर ज़मानती सम्मन जारी होने से पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

Tags:    

Similar News